• Bharatiya
    Pratiraksha
    Mazdoor
    Sangh
  • Bharatiya Pratiraksha Mazdoor Sangh (BPMS), INDIA

स्वागत, भारतीय प्रतिरक्षा मजदूर संघ

देश के समस्त प्रतिरक्षा संस्थानों में अतिशीघ्र संगठन बनाने व महासंघ का स्वरुप खड़ा करने की व्यग्रता का अंदाज मा0 ठेगड़ी जी के इस प्रयास में दिखलायी पड़ता है कि केवल 2-3 यूनियने जो केवल कानपुर में ही थी, के बल पर "भारतीय प्रतिरक्षा मजदूर संघ" के गठन का निर्णय कर डाला। फलतः दिनाँक 13 अगस्त, 1967 में दिल्ली के मावलंकर हाल में मा0 दादा साहब काम्बले की अध्यक्षता में सम्पन्न हुए भारतीय मजदूर संघ के प्रथम अधिवेशन के अवसर पर भारतीय प्रतिरक्षा मजदूर संघ नामक प्रतिरक्षा कर्मचारियों के एक महासंघ की घोषणा की गई।

इसी अवसर पर भारतीय रेलवे मजदूर संघ नामक महासंघ को रेलवे कर्मचारियों के लिए भी घोषित किया। इस अवसर पर अन्तरिम रुप से भारतीय प्रतिरक्षा मजदूर संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री मोहन राव जी गावण्डी एड़वोकेट (पूना), श्री गोविन्द राव आठवले, एड़वोकेट (नागपुर) उपाध्यक्ष व महामंत्री श्री राम प्रकाश मिश्र (कानपुर) , श्री रमाकान्त शुक्ल (कानपुर) मंत्री, व बालादीन जी (कानपुर) कोषाध्यक्ष घोषित किये गये।

NEWS EVENTS

  • Agitation Programme for Conversion of NPS to OPS and Constitution of 08th CPC on 10.01.2024 & 19.01.2024

  • Hon'ble Raksha Mantri has approved one year extension of Deemed Deputation for Ord Fys employees.

  • BPMS demands Cashless Treatment Facilities for Serving Central Government Employees covered under CGHS or CS(MA) Rules, 1944

  • BPMS moves the Delhi HC against Essential Defence Service Act 2021.

Image Gallery