स्वागत, भारतीय प्रतिरक्षा मजदूर संघ
देश के समस्त प्रतिरक्षा संस्थानों में अतिशीघ्र संगठन बनाने व महासंघ का स्वरुप खड़ा
करने की व्यग्रता का अंदाज मा0 ठेगड़ी जी के इस प्रयास में दिखलायी पड़ता है कि केवल
2-3 यूनियने जो केवल कानपुर में ही थी, के बल पर "भारतीय प्रतिरक्षा मजदूर संघ" के
गठन का निर्णय कर डाला। फलतः दिनाँक 13 अगस्त, 1967 में दिल्ली के मावलंकर हाल में
मा0 दादा साहब काम्बले की अध्यक्षता में सम्पन्न हुए भारतीय मजदूर संघ के प्रथम अधिवेशन
के अवसर पर भारतीय प्रतिरक्षा मजदूर संघ नामक प्रतिरक्षा कर्मचारियों के एक महासंघ
की घोषणा की गई।
इसी अवसर पर भारतीय रेलवे मजदूर संघ नामक महासंघ को रेलवे कर्मचारियों के लिए भी घोषित
किया। इस अवसर पर अन्तरिम रुप से भारतीय प्रतिरक्षा मजदूर संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष
श्री मोहन राव जी गावण्डी एड़वोकेट (पूना), श्री गोविन्द राव आठवले, एड़वोकेट (नागपुर)
उपाध्यक्ष व महामंत्री श्री राम प्रकाश मिश्र (कानपुर) , श्री रमाकान्त शुक्ल (कानपुर)
मंत्री, व बालादीन जी (कानपुर) कोषाध्यक्ष घोषित किये गये।
NEWS EVENTS
Congrats: BPMS affiliated union won 10/10 seats in works Committee election held at 11BRD, AF, Nashik on 29.06.2022
BPMS Calls For 100 Days Agitation Against Corporaitization/Privatization
BPMS protest against the cabinet decesion to empower PSE to divest subsidaries , units and JVs.
OFB Hospitals and Dispensaries Should Not Be Handed Over To Other Agencies -JAC objects.
BPMS moves the Delhi HC against Essential Defence Service Act 2021.
GENC objects abolishing posts in MES and Arbitrary changes in Labour laws by state governments.
JAC requests to keep in abeyance the proposal for Rationalization of Manpower in DGQA